उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछली 8 मार्च 2017 को यूपी एटीएस की टीम ने 13 घंटे की मुठभेड़ के दौरान एक आईएसआईएस के आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था।
- यूपी की राजधानी लखनऊ में आतंकी मुठभेड़ की यह पहली घटना थी।
- इस एनकाउंटर के बाद गुरुवार को आतंकी के घर NIA की टीम जांच करने पहुंची।
- टीम ने घर में घुसकर घटना स्थल और साक्ष्यों को जुटाया।
- बता दें मृतक के कमरे से भारी मात्रा में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त सामान बरामद हुआ पहले ही एटीएस की टीम ने बरामद किया था।
एनआईए कर रही है मामले की जांच
- बता दें कि काकोरी के हाजी कॉलोनी में मारे गए सैफुल्लाह केस की विवेचना की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए को दी गई है।
- लखनऊ में आइएस समर्थक आतंकी सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद उनके बारे में मिली जानकारी ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं।
- इस कांड को लेकर एनआइए की टीम बेहद गंभीर है।
- इस बीच बताया गया है कि एटीएस की कार्रवाई में मारा गया आतंकी सैफुल्लाह कानपुर के मोहम्मद सरताज खान का पुत्र था।
- उसके शव को पुलिस ने कानपुर में रहने वाले पिता सरताज को सौंपा तो उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
यह सामान हुआ था बरामद
- आईएसआईएस का झण्डा
- भारतीय रेल का रूट मैप
- 8 पिस्टल, . 32 बोर
- 650 कारतूश
- 4 चाकू
- बारूद की बोतल
- पाइप के टुकड़े
- मिर्ची बम
- 7 मोबाइल
- दर्जन भर सिम कार्ड
- दस्ताने
- वाकीटाकी
- कम्पास
- छोटी बड़ी घड़िया
- लोहे छर्रे
- पेंट स्प्रे
- फेविक्विक
- टेप
- एरल्डायीट ग्लू
- माचिस
- लोहे के तार
- बिजली के तार
- पाइप बम बनाने के लिए उपयोग होने वाला स्टापर
- कील
- कम्प्युटर माऊस
- भारतीय नयी करेंसी
- चाभियों का गुच्छा
- तीन पासपोर्ट
- एटीएम कार्ड
- 45 ग्राम सोना
- टिशू पेपर
- स्क्रू ड्राईवर
- बारूद की सुतली
- ताले
- 10 रुपये का नोटराईज़ स्टैम्प
- बैंडेज (मेडिकल मे प्रयोग होने वाला )
- दैनिक भास्कर अखबार
- 4 बड़ी डायरी 1 छोटी डायरी
- आधार कार्ड का प्रिंट आउट
- नायलोन की रस्सी
- मोबाइल की बैटरी
- मोबाइल चार्जर
- प्रतिदिन का दिनचर्या.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें