-
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य पोषण मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
-
मुख्य सचिव ने राज्य पोषण मिशन के कार्यों को सुचारु रूप से संपादित कराने एवं रियल टाइम अनुश्रवण की व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए प्रदेश के 20 जनपदों में 21,991 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मुख्य सेविकाओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
-
कम्प्यूटरीकृत इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5500 मशीनों की खरीद प्राथमिकता से की जाएगी।
-
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पोषण सम्बन्धी विषयों को कक्षा 1 से 8 तक प्रत्येक कक्षा में पढ़ाने की व्यवस्था की जाए, जिससे छात्र स्वयं जागरूक हो सकें।
-
वर्तमान शैक्षिक वर्ष 2016-17 में पोषण सम्बन्धी विषयों को अनिवार्यतः पठन-पाठन में प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
-
कुपोषण से बचाव के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में ही मोबाइल यूनिट का संचालन सुनिश्चित कराने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 36 जनपदों में मोबाइल यूनिट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
-
उन्होंने पोषण सम्बन्धी विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि समुचित स्थानों पर फील्ड स्तर पर लगवाने के निर्देश दिये।
-
इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ‘‘सेहत संदेश वाहिनी’’ के माध्यम से सम्बन्धित फिल्मों एवं रेडियो जिंगल्स का प्रसारण कराये जाने के निर्देश दिये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें