अभी तक चोरों के बीच माल के बंटवारे को लेकर मारपीट की घटनाएं सुनने को मिलती थीं, लेकिन यूपी पुलिस के जवान भी रिश्वत के बंटवारे को लेकर भिड़ने लगे हैं। रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नें सूबे के नए सीएम के रुप में योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर मथुरा में पुलिसवाले पैसे के बटवारे को लेकर आपसे में भिड़ गए।

आपस में भिड़े 2 दरोगा

उतर प्रदेश को अपराध, भय और भष्टाचार मुक्त बनाने की दंभ भर सूबे में प्रचंड बहुत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने नए सीएम के रुप में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी करा रही थी, तो वहीं मथुरा जिले में दो दरोगा रिश्वत के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। मथुरा के मांट थाना इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर राजकुमार गिरी चौकी इंचार्ज यमुना एक्सप्रेसवे ने अपने ही सहयोगी दरोगा राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर ली। पीड़ित दरोगा मांट थाने में मारपीट और धमकी देने का लिखित तहरीर दिया है। जिसके बाद मांट पुलिस ने पीड़ित दरोगा का मेडिकल कराया है।

नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

मांट थाने के प्रभारी रामपाल सिंह ने uttarpradesh.org को बताया कि दरोगा राजेंद्र सिंह ने एक लिखित तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि राजकुमार सिंह चौकी इंचार्ज यमुना एक्सप्रेसवे मारपीट किए है और फर्जी केस में फसांने की धमकी दी है। हालांकि अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

पहले भी कर चुके हैं अभद्रता

जानकारी के मुताबिक, चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह दो दिन पहले भी एक सिपाही के साथ अभद्रता कर चुके हैं। साथ ही सिपाही को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे चुके हैं। हालांकि इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत नहीं की गई थी।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं, इस पूरे मामले पर डीआईजी महेश कुमार मिश्रा ने uttarpradesh.org को बताया है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें