भारत के इतिहास में हर दिन की बहुत महत्वता है.इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो हर दिन कुछ विशेष घटा है जिसने अपना दर्जा इतिहास में अंकित कर दिया है. 20 मार्च का दिन भी इतिहास के पन्नों में किस तरह महत्वपूर्ण है इसके कुछ प्रमुख अंशों को हम दर्शा रहे हैं.
20 मार्च के इतिहास के प्रमुख अंश
- 1351 में मुहम्मद तुगलख शाह दो का निधन हुआ था.
- 1904 में महान क्रांतिकारी उषा मेहता का जन्म हुआ था.
- 1921 में डॉक्टर अलेक्सेंडर का जन्म हुआ था.
- 1926 में रग्बी कलकत्ता कप में स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को हराया था.
- 1951 में भारतीय क्रिकेटर मदनलाल शर्मा का जन्म हुआ था.
- 1952 में महान भारतीय टेनिस प्लेयर आनंद अमृतराज का जन्म हुआ था.
- 1965 में बॉलर वेंकटराघवन ने आठ विकेट लिए थे.
- 1970 में सत्यशोधक समाज का गठन हुआ था.
- 1977 में छठा चुनाव खत्म हुआ था कांग्रेस को हार मिली थी.
- 1992 में महान निर्माता सत्यजीत राय को भारत रत्न मिला था.
- 1993 में मेमन भाई बॉम्बे ब्लास्ट के आरोपी भाग गए थे.
- 1916 में अल्बर्ट आइंस्टीन की किताब जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिवली का प्रकाशन हुआ.
- 1956 ट्यूनीशिया को फ्रांस से आज ही के दिन आजादी मिली.
- 1966 में नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता गायिका अल्का याग्निक का जन्म कोलकाता में हुआ था.
- 1987 में फूड एंड ड्रग एडमिनिशट्रेशन ने एंटी एड्स दवा AZT को मंजूरी दी. अमेरिकी सरकार द्वारा एड्स के इलाज के लिए मंजूरी दी जाने वाली यह पहली दवा थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें