उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी VVIP गेस्ट हाउस में रविवार की रात से मौजूद हैं। जिसके तहत सोमवार 20 मार्च को सूबे के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे थे।
कानून-व्यवस्था को लेकर बात:
- यूपी के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार रात से VVIP गेस्ट हाउस में मौजूद हैं।
- जिसके तहत सोमवार को सूबे के DGP जावीद अहमद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने पहुंचे थे।
- इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने DGP जावीद अहमद से कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फरमान सुनाया।
- मुख्यमंत्री योगी ने DGP को आदेश देते हुए कहा कि, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- गौरतलब है कि, रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में भी मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था के मामले पर जीरो टॉलरेंस की बात कही थी।
महिला संबंधी अपराधों को रोकने के सख्त निर्देश:
- सोमवार को सूबे के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे थे।
- जहाँ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने DGP को कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की जाये।
- इसके साथ ही उन्होंने आगे निर्देश दिए कि, महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए सख्त निर्देश भी सीएम योगी ने दिए।
- मुख्यमंत्री योगी ने DGP के अलावा, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना को तलब किया था।
- इसके अलावा CM योगी ने लखनऊ कमिश्नर भुवनेश कुमार, आई.जी. सतीश भारद्वाज, DIG प्रवीण कुमार,
- साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार को भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने तलब किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें