उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भले ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली हो।
- लेकिन बदमाशों के बुलंद हौसलों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है।
- ताजा मामला शाहजहांपुर जिले का यहां फिर आज दूसरे दिन डबल मर्डर से सनसनी फैल गई।
- सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर जिले के रोजा थानाक्षेत्र के बरतारा इलाके में हाईवे के पास एक युवक और युवती का शव अलग अलग एक ही घटना स्थल पर पड़े हुए मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
- इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
- मृतकों की पहचान शाहजहांपुर जिले के बंडा इलाके के बड़ागांव पुवांया के रहने वाले फिरोज (25) और गुंजा (22) के रूप में हुई है।
- युवक के बगल में एक देशी तमंचा, पर्स भी पुलिस ने बरामद की है।
- प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे।
- इसकी जब घरवालों को भनक लगी तो उनकी हत्या कर दी गई।
- हालांकि हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए वहां तमंचा छोड़कर हत्यारे भाग गए।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताड़ कर रही है।
- बता दें कि सोमवार को भी इसी जिले में दोहरे हत्याकांड की घटना हुई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें