उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत गुरुवार 23 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं का 8वां दिन है। जिसके तहत 8वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई थी। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है।
निगोहां में मुन्नाभाई की गिरफ़्तारी:
- सूबे के निगोहां में हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को अरेस्ट किया गया
- उड़न दस्ते ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा।
मथुरा में नक़ल माफिया पर शिकंजा:
- सूबे के मथुरा जिले में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान 13 नकलची धरे गए।
- मथुरा SDM ने पं. दीनदयाल कॉलेज में छापा मारने के दौरान नक़लचियों को पकड़ा।
- एसडीएम ने कॉलेज को डिबार करने की संस्तुति भी विभाग को भेज दी है।
भदोही में लीक हुआ हाईस्कूल का पेपर:
- हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई थी।
- जिसके बाद सूबे के भदोही जिले से हाईस्कूल के प्रश्न-पत्र के लीक होने की ख़बरें सामने आई हैं।
- विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रहा है।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाएं शुरूआत हो चुकी है।
- जिसके तहत गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं कार्यक्रम का आठवां दिन है।
- इस दिन हाई स्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।
- साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के चित्रकला विषय की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
- वहीँ इंटर के ही भौतिक विज्ञान के विषय की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
- इसके साथ ही 2 बजे से व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार और कृषि के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा होनी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें