उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश के विकास के लिए युद्ध स्तर पर काम करने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार सभी विभागों के अफसरों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं दूर करने का काम कर रहे हैं। ताकि प्रदेश में विकास की रफ्तार को और तेजी मिल सके। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की।
पांच शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
- उन्होंने यहां यूपी के पांच शहरों को जल्द मैट्रो से जोड़ने के संकेत दिए।
- इन शहरों में गोरखपुर सहित इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, व झांसी का नाम शामिल है।
- सीएम ने इन शहरों के लिए मेट्रो का डीपीआर (डिटेलड प्रोजक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक मशीन
- सीेएम आदित्यनाथ ने हाल में लखनऊ के कई सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया था।
- इस दौरान उन्होंने वहां काफी अनिमियताएं पाई।
- सरकारी कर्मचारियों के आने व जाने के समय को लेकर भी काफी विवाद रहता है।
- ऐसे में सीएम ने सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
खनन और माफियाओं पर नज़र
- सीएम आदित्यनाथ योगी ने यूपी में कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।
- उन्होंने अवैध खनन और प्रदेश में ठेका देने की प्रक्रिया पर नज़र रखने को कहा है।
- उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में अवैध खनन पर डीएम, एससपी कड़ी कार्रवाई करें।
- एेसा नहीं होने पर डीएम व एससपी पर कार्रवाई होगी।
प्रेमी युगल को न करें परेशान
- बीजेपी के वादों के मुताबिक प्रदेश में एंटी रोमियो स्कॉवयड का गठन हुआ।
- लेकिन प्रदेश में पुलिस व स्कॉवयड द्वारा प्रेमी युगलों को परेशान किए जाने के मामले भी सामने आए।
- ऐसे में सीएम ने कहा कि सहमति से साथ घूम रहे या साथ बैठे युवक-युवतियों को परेशान न किया जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें