उत्तर प्रदेश में नई सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही उनकी कैबिनेट के मंत्री भी अपने काम में जुट गए है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सिदार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पहुंचें। इलाहाबाद में सर्किट हाउस में मंत्री सिदार्थ नाथ सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीएम के निर्देश के पालन करने की नसीहत भी दी।
बीमारियों की रोकथाम
- सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इंसेफेलाइटिस रोक थाम के लिये प्रभावी कदम उठाए।
- उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में अधिक फैलनी वाली बीमारी डेंगू मलेरिया आदि की दवा का स्टॉक समय से पहले चेकिंग की जाएगी।
सीसैट में उम्र बढ़ाने पर विचार
- सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सीसैट परीक्षा में ओवर ऐज दो साल बढ़ने का मामला प्रतियोगी छात्रों ने रखा है।
- उन्होंने कहा कि इस पर हम कानूनी पहल पर चर्चा कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगें।
युवक-युवतियों को बेवज़ह परेशान न करें
- सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा एंटी रोमियो स्क्वाड को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन हो।
- उन्होंने कहा कि जो कपल अपनी मर्जी से घूम रहे हों, उनपर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
- उऩ्होंने कहा कि ऐसे लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
- बहन-भाई साथ हों उनपर कोई बेवज़ह कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि इस गठन केवल मनचलों को पकड़ने के लिए किया गया है।
बूचड़खानों को लेकर कोई कंफ्यूज़न नहीं
- सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बूचड़खानों को लेकर कोई कंफ्यूज़न नहीं है।
- सभी अवैध बूचड़खाने बंद होंगे,
- वहीं जिनके पास लाइसेंस है, वो नियम का पालन करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
- उन्होंने बताया कि अंडे, चिकेन और मटन पर कोई पाबंदी नही है।
अवैध खनन पर सख्ती
- सिदार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाना खनन अधिकारी का काम है।
- उन्होंने कहा, अगर अधिकारी अवैध खनन नहीं रोकते हैं तो
- संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें