देश की सबसे बड़े भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत 25 मार्च से एक अप्रैल तक सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों व कुछ निजी बैंकों को शनिवार व रविवार को भी खुले रखने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि बैंक द्वारा यह जानकारी एक अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
सरकारी रसीद व भुगतान कार्य पूरा करने हेतु दिए गए निर्देश :
- देश में जल ही एक नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है, बता दें कि यह वर्ष आगामी एक अप्रैल से शुरू होगा.
- जिसके पहले भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक निर्देश जारी कर सभी सरकारी बैंकों व कुछ निजी बैंकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है.
- बता दें कि बैंक के आदेशानुसार 25 मार्च से आगामी एक अप्रैल तक सभी सरकारी व कुछ निजी बैंक शनिवार-रविवार समेत सभी दिन खुले रहेंगे.
- दरअसल यह निर्देश बैंक द्वारा नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने से पहले सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु दिए गए हैं.
- आपको बता दें कि बैंक के अनुसार सरकारी रसीद व भुगतान कार्य पूर्ण करने हेतु साथ ही इनकी सुविधा के लिए भी इन छुट्टियों को रद्द किया गया है.
- यही नहीं इसा अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि इन सभी कार्यो के लिए रिज़र्व बैंक की भी सभी शाखाएं खुली रहेंगी.
- दरअसल बैंक के अनुसार यह निर्देश जतना को सुविधा पहुंचाने के लिए दिए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें