उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंच गए हैं। आदित्यनाथ योगी एयरपोर्ट से बाई रोड स्थित एमपी कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं।
एमपी कॉलेज में होगा स्वागत
- सीएम आदित्यनाथ योगी सबसे पहले एमपी कॉलेज पहुंचेगें।
- यहां उनके स्वागत के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।
- यहां उनके स्वागत के लिए भारी समर्थक जमा हैं।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक नज़र में
- सबसे पहले गोरखपुर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- इसके बाद वह शाम को गोरखनाथ मंदिर में पहुंचेंगे, जहां की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
- इसके बाद वह 26 मार्च को 11 से 1 बजे तक बाबा गम्भीरनाथ का पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- फिर उनका 1 बजे से 2.50 बजे तक आरक्षित कार्यक्रम है।
- मुख्यमंत्री इसके बाद 3 बजे बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों से मिलेंगे।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 4 बजे जिला प्रभारियों मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद 4.30 बजे जीडीए सभागार पहुंच विभागों के मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- अंत में सीएम आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से वापसी कर लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस 7 बजे पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें