दिल्ली : WHO ने दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है जिसमें दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ईरान का जबोल शहर है । दिल्ली इस लिस्ट मे 11 वें नंबर पर है।
इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं रहा। ग्वालियर को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है। हालाँकि इस लिस्ट में भारत के कई शहर टॉप टेन में शामिल हैं।
दिल्ली को इस लिस्ट में 11वें स्थान पर रखा गया है। 103 देशों की 3000 शहरों से प्राप्त आंकड़ों के बाद ये सूची तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार बारीक कणों (पीएम 2.5 और पीएम 10) के स्तर की जांच की गई है, जिसमें दिल्ली के प्रदूषण में वर्ष 2014 के मुकाबले बहुत सुधार हुआ है. वर्ष 2014 में दिल्ली में बारीक कणों का स्तर काफी ज्यादा था।
भारत के चार शहर जो टॉप टेन में हैं उसमें पहला नाम ग्वालियर का है। इस सूची में यूपी का शहर इलाहाबाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। इसके बाद पटना को इस लिस्ट में 6वें नंबर पर रखा गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी टॉप टेन में हैं और उसको सातवें सबसे प्रदूषित शहर के रूप में दर्शाया गया है। जारी किये गए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य शहर आगरा, झांसी , कानपुर, वाराणसी और लखनऊ को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
बता दें कि पिछली बार रिपोर्ट को तैयार करने के लिए WHO ने 1600 शहरों के प्रदूषण को नमूनों को लिया था जबकि इस बार 1400 और शहरों को शामिल किया गया है।