भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय नीदरलैंड्स के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी से हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में पी हरिकृष्णा की यह पहली हार है। पी हरिकृष्णा ने ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वह अनीष गिरी के दमदार प्रदर्शन के आगे टिक नहीं सके।
चौथे स्थान पर खिसके पी हरिकृष्णा-
- पी हरिकृष्णा इस हार के साथ टूर्नामेंट की लीडरबोर्ड में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
- टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 1.5 अंक ले चुके हैं।
- वहीं अनीष गिरी ने इस जीत के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर कब्जा जमाया है।
- हरिकृष्ण अब चीन के यांग्यी यू के खिलाफ बिसात पर उतरेंगे।
- इस मुकाबले में उनका लक्ष्य वापसी का होगा।
विजेता को मिलेगा 12 हजार डॉलर की ईनामी राशि-
- यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन आधार पर खेली जा रही है।
- इसमें पांच अन्य ग्रैंडमास्टर भी भाग ले रहे हैं।
- टूर्नामेंट के विजेता को 12 हजार डॉलर, उप विजेता को 6000 डॉलर मिलेगा।
- जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 4000 डॉलर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: वीडियो: वार्नर को आउट करने के बाद रहाणे से जा लिपटे कुलदीप यादव!
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के माइकल एडम्स को हराकर टॉप पर पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें