मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही कानून-व्यवस्था का पाठ पढ़ाएं लेकिन योगी राज में उनके ही विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं।
- ताजा मामला लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का है यहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के मकान पर पथराव होने से तनाव व्याप्त हो गया।
- इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को काबू में किया।
- बताया जा रहा है पथराव के दौरान एक सिपाही भी चोटिल हो गया।
- फिलहाल मौके पर शांति का माहौल है पुलिस फोर्स तैनात है।
यह है पूरा मामला
- विधायक का आरोप है कि भीड़ ने उनके घर टिकैत राय कॉलोनी पर बीती देर रात पथराव किया।
- उनका आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा थी।
- मुलाकात ना हो पाने की वजह से इन लोगों ने पथराव कर दिया।
- पथराव से ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
- इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक बवाल करने वाले लोग भाग गए।
- विधायक ने सुरक्षा की मांग की है, वह सात मुस्लिम प्रत्याशियों के बीच चुनाव लड़कर विजयी हुए हैं।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ मंजिल सैनी ने बताया कि पूरी तरह से सामान्य है, किसी भी प्रकार की विधायक को भी परेशानी नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें