उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही अवैध बूचड़खानों को लेकर बेहद कड़े कदम उठाए गए। बीजेपी ने यूपी चुनाव से पूर्व सरकार बनने पर अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का दावा किया था। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के बाद चंद दिनों में अवैध बूचड़खानों (अवैध स्लाटर हाउस) पर कार्रवाई शुरू हो गई।
स्लाटर हाउस डेलीगेशन की स्वास्थ्य मंत्री से गुहार
- पिछले कुछ दिनों में प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की गई।
- इसी क्रम में मंगलवार को स्लाटर हाउस डेलीगेशन स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेगा।
- यह डेलीगेशन स्वास्थ्य मंत्री सिदार्थनाथ सिंह से सचिवालय में मिलने पहुंचेगा।
- अब तक की कार्रवाई में पुलिस व प्रशासन ने कई अवैध बूचड़खानों पर ताला जड़ दिया है।
- वहीं इसके अतिरिक्त तय मानकों पर काम नहीं कर रहें, बूचड़खानों पर भी कार्रवाई हुई।
यह भी पढ़ें – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सीएम आदित्यनाथ योगी से की बात!
- जिसका असर यह रहा कि प्रदेश भर में लगभग सभी बूचड़खानें बंद होने की कारागर पर खड़े हैं।
- वहीं मीट कारोबारियों पर भी मानक के आधार पर दुकान न रखने या खुले में मीट काटने पर कार्रवाई हुई।
- इसके चलते प्रदेश में स्लाटर हाउस और मीट कारोबार को करोड़ोें रूप का झटका लगा है।
यह भी पढ़ें – आईजी जोन का पुलिस मुख्यालय में छापा, मचा हड़कंप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें