दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय बैठक में खेल मंत्री विजय गोयल एक अलग अंदाज़ में नज़र आये. विजय गोयल फीफा यू-17 विश्व कप को बढ़ावा देने के लिए अपने साथ एक फुटबॉल लेकर पहुंचे.
फुटबॉल लेकर संसदीय बैठक करने पहुँचे विजय गोयल-
[ultimate_gallery id=”66348″]
- बीजेपी की संसदीय बैठक में खेल मंत्री विजय गोयल अपने साथ एक फुटबॉल लेकर पहुंचे थे.
- इसका उद्देश्य यू-17 विश्व कप को बढ़ावा देना था.
- बता दें कि फीफा यू-17 विश्व कप का फाइनल कोलकाता के युवा भारती क्रीडांगन में खेला जायेगा.
- भारत फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट की पहली बार मेजबानी करेगा.
- इसका सेमीफाइनल नवी-मुंबई और गुवाहाटी में होगा.
- खेल मंत्री विजय गोयल में भारतीय टीम को धर्मशाला टेस्ट की जीत की शुभकामनाएं भी दी.
- फीफा अंडर-17 विश्व कप का फाइनल 28 अक्टूबर 2017 को खेला जायेगा.
- निरीक्षण समिति पिछले एक सप्ताह से भारत के छह प्रस्तावित स्थानों का जायजा लिया.
- भारत में पहली बार हो रहे फीफा टूर्नामेंट के लिए भारत के छह शहरों को चुना गया है.
- इसमें नई दिल्ली, गोवा, कोच्चि, नवी मुंबई, गुवाहाटी और कोलकाता शामिल है.
यह भी पढ़ें: कोलकाता में होगा 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल का आयोजन!
यह भी पढ़ें: भव्य होगा फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें