उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्शन जारी है। सीएम आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके काम का ब्योरा ले रहे हैं। साथ ही प्रदेश में काम करने वाले अधिकारियों को ही साथ रहने की नसीहत दे रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अचानक सभी विभागों को बैठक के लिए बुलाया है।
बैठक में पेश करें काम का ब्योरा
- सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले सरकार में उच्चपदों पर विराजमन रहे अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं।
- वह लगातार अधिकारियों को उनके साथ के लिए तलब कर रहे हैं।
- इसी बीच सीएम ने यूपी पुलिस के डीजीपी, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह अन्य को बैठक के लिए बुलाया है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ की इस बैठक में यूपी के सभी विभागों के प्रमुख को तलब किया गया है।
- उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से अपने काम का ब्योरा पेश करने का आदेश दिया है।
- इस बैठक के जरिये वह पिछले सरकार में हुई गलियों और भ्रष्टाचार की समीक्षा करना चाहते हैं।
- बता दें इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रांट का निरीक्षण किया था।
- इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों से पूरे काम का ब्योरा मांगा।
- इसके बाद उन्हें जरूरत से ज्यादा बजट पर जांच कराने की बात भी कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें