जम्मू-कश्मीर में आतंकी का सिलसिला एक लंबे अरसे से चल रहा है जो अब ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आतंकियों द्वारा लगातार या तो सेना या फिर यहाँ की स्थानीय पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित खुद्वानी क्षेत्र में आतंकियों द्वारा यहाँ की पुलिस के एक आला अधिकारी के घर पर फायरिंग की गयी है. बता दें कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह के जान-माल के नुक्सान होने की खबर नहीं है.
श्रीनगर की जेल के DSP की जीप में लगायी थी आग :
- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा पुलिस के साथ किया जाने वाला यह पहला वाकया नहीं है.
- आपको बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों द्वारा ऐसा ही एक वाकया अंजाम दिया गया था.
- जिसके तहत यहाँ की जेल के DSP पद पर कार्यरत एक अधिकारी की गाड़ी में आग लगा दी गयी थी.
- यही नहीं आतंकियों द्वारा घाटी में ही स्थित इस अफसर के परिवार को भी धमकाया गया था.
- जिसके बाद यहाँ की सरकार में मंत्री के पद पर कार्यरत फारुख अंद्राबी के घर पर भी आतंकियों द्वारा इस तरह का हमला किया गया था.
- बता दें कि इस हमले में अंद्राबी के एक सुरक्षाकर्मी को चोटें आयी थीं.
- हालाँकि इस हमले के समय अंद्राबी अपने घर पर मौजूद नहीं थे.
- जिसके बाद आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित खुद्वानी क्षेत्र में आतंकियों द्वारा एक पुलिस अफसर के गर पपर आतंकी हमला किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें