बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है. इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ये साफ़ किया कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती में दरार आ गई है. सीरीज में हुई गलतियों की मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माफ़ भी मांगी थी और दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, तब विराट कोहली के पास दोनों टीमों के बीच रिश्ते सुलझाने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई से दोस्ती खत्म करने का फैसला लिया. लेकिन ऐसी संभावना है कि कोहली की टीम के कुछ साथी शायद उनके इस फैसले को ना माने.
स्मिथ की कप्तानी में खेलेंगे रहाणे-अश्विन-
- आईपीएल का दसवां संस्करण 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है.
- बता दें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान नियुक्त किये गये है.
- इस टीम में भारतीय टीम के अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन भी है.
- इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
- लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलना होगा.
- सीरीज के बाद स्मिथ ने रहाणे समेत टीम के सभी खिलाड़ियों को बीयर के लिए बुलाया था.
- शायद स्मिथ आईपीएल से पहले सब कुछ ठीक करना चाहते हैं.
- अब देखना होगा कि भारतीय टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली के फैसले के विरुद्ध स्मिथ से दोस्ती करेंगे या नहीं.
https://twitter.com/CricketVideo/status/846653475685466112
Australia's captain apologetic for losing his cool in the heated series in the subcontinent: https://t.co/4THORb2FGL #INDvAUS pic.twitter.com/tPrlgTHKPl
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 28, 2017
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने स्टीव स्मिथ को बताया ट्यूबलाईट, चेतेश्वर पुजारा को इनवर्टर!
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: धर्मशाला में दिखा विराट सेना के महारथियों का अजेय प्रदर्शन!