उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 325 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला था, जिसके बाद सभी भाजपा की इस अप्रत्याशित जीत से हैरान रह गए थे। भाजपा की जीत में ट्रिपल तलाक के मुद्दे ने भाजपा को बहुत फायदा पहुँचाया। इसी क्रम में सूबे की एक मुस्लिम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी से ट्रिपल तलाक की व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है।
शगुफ्ता ने पीएम मोदी से की अपील:
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की शगुफ्ता ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है।
- अपनी अपील में शगुफ्ता ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द से जल्द ट्रिपल तलाक को खत्म करें।
- शगुफ्ता ने आगे कहा कि, हमने इसी मुद्दे पर भाजपा को वोट दिया था और हमें उम्मीद है कि, न्याय मिलेगा।
ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का मिला समर्थन:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण अपनी जगह हैं।
- लेकिन साल 2017 विधानसभा चुनाव में सभी जातीय समीकरणों को किनारे रख भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया।
- जिसकी सबसे बड़ी वजह रही भाजपा का ट्रिपल तलाक मामले में खुलकर मुस्लिम महिलाओं के हक़ की बात।
- यही वह मुद्दा था जिसने सूबे में भाजपा के वनवास को खत्म करने में अहम् भूमिका निभाई थी।
- ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भाजपा को बड़ी संख्या में उन मुस्लिम महिलाओं का समर्थन मिला।
- जो कहीं न कहीं, किसी न किसी प्रकार से ट्रिपल तलाक से प्रभावित हुईं थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें