समाजवादी परिवार द्वारा वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई तरह के विकास कार्य किये गए हैं. जिनमे से कुछ पूरे हुए हैं परंतु कुछ अभी ऐसे हैं जिन्हें पूरा होने में समय है. परंतु इसी परिवार के दूसरे बेटे प्रतीक यादव ने ज़मीनी तौर पर जुड़ कर विकास की एक मिसाल पेश की है. प्रतीक यादव हमेशा से ही पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं. जिसके चलते उनके द्वारा एक पशुशाला खोली गयी थी. बता दें कि इस पशुशाला का नाम जीव आश्रय रखा गया था. इस पशुशाला में कई जानवरों को संरक्षण मिला है साथ ही इस पशुशाला को खुद प्रतीक यादव व अपर्णा यादव द्वारा संचालित किया जाता है.
पशुशाला के अलावा घालय पशुओं के इलाज की भी व्यवस्था :
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी परिवार द्वारा एक पशुशाला चलाई जाती है.
- बता दें कि यह पशुशाला यहाँ के कान्हा उपवन में इस परिवार के छोटे बेटे प्रतीक यादव द्वारा संचालित की जाती है.
- इस पशुशाला में लगभग 1150 गाय हैं तो वहीँ करीब 950 बैल हैं जिसका संरक्षण किया जाता है.
- बता दें कि इस पशुशाला का संरक्षण करने में खुद अपर्णा यादव भी प्रतीक यादव का साथ देती हैं.
- इसके अलावा प्रतीक यादव द्वारा यहाँ पर घायल पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल भी है.
- बता दें कि इस अस्पताल में न केवल गाय बल्कि आवारा कुत्तों व अन्य जीवों का भी इलाज होता है.
- यही नही प्रतीक यादव द्वारा बुंदेलखंड की क्रूर प्रथा जिसमे गाय को भूखा-प्यासा छोड़ दिया जाता है के खिलाफ भी कदम उठा रहे हैं.
- बता दें कि यहाँ कि इस प्रथा का नाम अन्न प्रथा है जिसे आज भी माना जाता है.
जीवाश्रय में पशुओं के गोबर से बन रही है बिजली :
- लखनऊ से कुछ ही दूरी पर नाराद्गंज में स्थित जीवाश्रय में केवल पशुओं की देख-रेख नहीं होती है.
- बल्कि यहाँ पर इन पाशों के इक्कट्ठे किये गोबर को भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
- बता दें कि यहाँ पर इस गोबर से बिजली का निर्माण किया जा रहा है.
- गौरतलब है कि इस तरह की बिजली उदपाद के लिए यहाँ पर 125 किलोवाट का प्लांट लगा है.
- इस प्लांट द्वारा बनने वाली बिजली से 25 किलोवाट का जनरेटर संचालित किया जाता है.
- बता दें कि इस जनरेटर से करीब 5-6 घंटों तक बिजली चलाई जाती है.
गौशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया भ्रमण :
- उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस गौशाला का भ्रमण किया गया है.
- बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दूसरे दिन अपर्णा यादव की सीएम योगी से मुलाक़ात हुई थी.
- इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने सीएम योगी ने अपनी गौशाला में पधारने का प्रस्ताव दिया था.
- जिसे स्वीकार करते हुए सीएम योगी द्वारा आज इस गौशाला का भ्रमण किया गया था.
- यही नहीं इस भ्रमण के दौरान उन्होंने यहाँ की गायों को चारा खिलाया.
- बता दें कि इस दौरान अपर्णा यादव व प्रतीक यादव दोनों वहां मौजूद रहे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें