मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक ऐप लांच किया है जिसका नाम है ‘100 एमबी’. इस ऐप में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से सारी बातें है.
सचिन तेंदुलकर ने की एक और नई पारी की शुरुआत-
- क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘100 एमबी’ नाम से एक ऐप लांच किया हुई.
- ‘100 एमबी’ में ‘एमबी’ का मतलब है ‘मास्टर-ब्लास्टर’.
- इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने सिंगर सोनू निगम के साथ गाना भी गाया है.
- इस गाने को ऐप में रविवार रात 10 बजे सुनाया जाएगा.
- इस ऐप की जानकारी सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के ज़रियें दी.
Welcome to the start of my Digital Innings! Download 100MB Now @AppStore #AppStore #100MB #digitalinningshttps://t.co/jIoKVw6rUp pic.twitter.com/MUkjmTcCt7
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 30, 2017
ऐप पर मिलेगी क्रिकेट से जुड़ी ताज़ा खबरें-
- इस ऐप पर क्रिकेट से कुड़ी ताज़ी जानकारियाँ मिलेगी.
- ऐप में सचिन तेंदुलकर से संबंधित फोटो, वीडियो और लेटर भी मिलेंगे.
- इस ऐप में क्रिकेट से संबंधित वाद-विवाद भी होगा.
- इसके अलावा आम आदमी सचिन के साथ अपने विचार भी शेयर कर सकेंगे.
- इस ऐप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण की लाइव अपडेट भी होगी.
- बता दें कि सचिन ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
- संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सांसद बन गए.
यह भी पढ़ें: आईपीएल-10 उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई करेगी ‘फैब फाइव’ को सम्मानित!
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की केवल ‘एक-दो’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती हुई खत्म!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें