उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत शनिवार 1 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का 16वां दिन है। जिसके तहत 16वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
बॉयोलॉजी का पेपर हुआ लीक:
- परीक्षा के आज 16वें दिन एक कॉलेज से पर्चा लीक का मामला प्रकाश में आया।
- पर्चा लीक की घटना यूपी के कन्नौज से आई है।
- यहां गुरसहायगंज के गुरु कृपा इंटर कॉलेज में बॉयोलॉजी का पेपर लीक हो गया है।
- आज प्रथम पाली में लीक हुआ दूसरी पाली का पेपर, शिक्षकों ने खोल दिया दूसरी पाली का पेपर।
- घटना के सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि कक्ष निरीक्षकों ने गलती से खोल दी सील पर्चे की पैकेट।
- सूचना है कि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
परीक्षा प्रश्न-पत्र:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हो चुकी है।
- जिसके तहत शनिवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 16वां दिन है।
- इस दिन हाई स्कूल चित्रकला विषय की परीक्षा हो रही है।
- साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के मानव विज्ञान के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
- इसके साथ ही इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के जीव विज्ञान, औद्योगिक संगठन और सिलाई की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें