नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक जज पर हमले की आशंका को लेकर IB ने अलर्ट जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस जज का नाम दीपक मिश्रा है। IB द्वारा अलर्ट जारी किये जाने के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जस्टिस दीपक मिश्रा ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर फैसला दिया था और उस फैसले से कुछ लोग नाराज हैं और दीपक मिश्रा पर हमले की फ़िराक में हैं।
IB ने बाकायदा कहा है कि ओजस्वी पार्टी के स्वामी ओमजी सबसे बड़ा खतरा हैं और इसकी पुष्टि धर्म रक्षक दारा सेना के ताजा बयान से हुई है। इसके साथ ही चेतवानी में कहा गया है कि दीपक मिश्रा का पुतला दहन आदि कोर्ट परिसर के आस-पास किया जा सकता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट परिसर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही चौकसी बढ़ा दी है।
क्या था सबरीमाला मंदिर-फैसला
जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश को लैंगिक समानता के अधिकार के विरुद्ध पाया था और फैसला देते हुए कहा था कि लैंगिक समानता एक संवैधानिक सन्देश है जिसके तहत किसी मंदिर प्रबंधन द्वारा किसी भी विशेष आयुवर्ग की महिला के प्रवेश पर पाबंदी धार्मिक मामलों के अधिकार के रूप में नहीं स्वीकार किया जा सकता है।