ट्विटर ने सोशल मीडिया पर अपनी शुरुआत साल 2006 में की थी जिसके बाद वह एक-एक कदम आगे बढ़कर आज के समय में सोशल मीडिया का एक दिग्गज कहलाने लगा है. परंतु इस प्लेटफार्म को एक चीज़ को बदल पाने में क़रीब सात सालों का अंतराल लगा है. जिसके तहत अब इस सोशल नेटवर्किंग सर्विस ने अपनी डिफ़ॉल्ट प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया है. जिसके बाद अब आपको अपनी पिक्चर हटाने या नया अकाउंट बनाने के दौरान अंडा देखने को नहीं मिलेगा.
अपनी डिफ़ॉल्ट पिक्चर के लिए कई बार ट्रोल हुआ ट्विटर :
- सोशल मीडिया पर अपना स्थान बनाने के साथ ही इस नेटवर्किंग साईट को आलोचानों का भी सामना करना पड़ा है.
- बता दें कि ट्विटर द्वारा साल 2010 में अपनी डिफ़ॉल्ट पिक्चर को बदलकर अंडे की आकृति रखी गयी थी.
- जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर इस इस तस्वीर के लिए काफी मज़ाक बनाया गया साथ ही ट्रोल भी किया गया.
- परंतु अब करीब सात साल बाद ट्विटर द्वारा इस डिफ़ॉल्ट पिक्चर को बदलकर एक मानव की आकृति दी गयी है.
- जिसके बाद आपको नया अकाउंट बनाने पर या अपनी तस्वीर हटाने पर अंडा नहीं देखना होगा.
- बता दें कि ट्विटर द्वारा एक ट्रोल में साफ़ किया गया था कि इस अंडे कि आकृति के चलते ना केवल उसे ट्रोल किया गया.
- बल्कि इस कारण नए अकाउंट बनाने वाले लोगों को गलत तरीके की चीज़ों का भी सामना करना पड़ा है.
- जिसके बाद अब ट्विटर द्वारा इस तस्वीर को बदलकर एक मानव की आकृति वाली डिफ़ॉल्ट पिक्चर रखी गयी है.
- ट्विटर के अनुसार उन्होंने काफी समय तक एक रिसर्च के बाद अब एक डिफ़ॉल्ट पिक्चर तय की है जो जल्द ही ट्विटर की डिफ़ॉल्ट पिक्चर होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें