उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद हाई कोर्ट रविवार 2 अप्रैल को अपने निर्माण के 150वें वर्ष का उत्सव मना रहा है, इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को इलाहाबाद के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इलाहाबाद दौरा:
- पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को इलाहाबाद के दौरे पर हैं।
- जहाँ पीएम नरेन्द्र मोदी इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150वें निर्माण दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- गौरतलब है कि, इस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 मार्च, 2016 को की थी।
- जिस मौके पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का स्टाम्प जारी किया गया था।
- रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
CM योगी और राज्यपाल राम नाईक करेंगे स्वागत:
- बमरौली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाईक द्वारा किया जायेगा।
- जिसके बाद पीएम मोदी वहां से 20 किलोमीटर दूर स्थित हाई कोर्ट पहुंचेंगे।
- जहाँ देश के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।
- इसके साथ ही फूलपुर से सांसद और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पीएम मोदी के स्वागत में मौजूद रहेंगे।
ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार इलाहाबाद में पीएम मोदी:
- पीएम मोदी रविवार को यूपी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार इलाहाबाद पहुँच रहे हैं।
- ज्ञात हो कि, यूपी चुनाव में भाजपा को 325 सीटों का ऐतिहासिक बहुमत सूबे की जनता ने दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें