भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 2011 में अपना दूसरे विश्व कप जीता था. यह जीत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार थी. यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद खास थी. इस विश्व कप को जीतने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट-इंडीज के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी जिसने दो या इससे ज्यादा बार विश्व-कप पर कब्ज़ा किया.
[ultimate_gallery id=”67310″]
धोनी ने छक्का मारकर टीम को बनाया था चैंपियन-
- खेल का अंत भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगा कर किया था.
- यह मैच पूरी टीम के लिए बेहद खास था.
- टीम के हर प्लेयर चाहे वो धोनी, युवराज, सचिन, रैना, हरभजन, गंभीर कोई भी हो, सबने इस जीत में अपना सहयोग दिया था.
- इससे पहले भारत ने 1983 में विश्व कप अपने नाम किया था.
- इन दोनों विश्व कप की खास बात यह थी कि दोनों ही बार सचिन तेंदुलकर टीम का हिस्सा थे.
- इसके अलावा भारत पहली ऐसी टीम बनी जिसने मेजबानी करते हुए विश्व कप हासिल किया था.
- फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी.
#ThisDayThatYear – In 2011, “Dhoni finishes off in style. India lift the World Cup after 28 years” – in @RaviShastriOfc's immortal voice pic.twitter.com/Q61sLx10VA
— BCCI (@BCCI) April 2, 2017
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल!
यह भी पढ़ें: 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आवेदन करेगा आईसीसी!