आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और संस्थापक रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (अब स्वराज इंडिया के संस्थापक हैं) ने भगवान श्रीकृष्ण पर विवादित ट्वीट करने के बाद 4 अप्रैल यानी आज उन्होंने माफी मांगी है। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने 2 अप्रैल को भगवान कृष्ण के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
ट्वीटर पर मांगी माफी:
- प्रशांत भूषण ने श्रीकृष्ण पर विवादित ट्वीट और चौतरफा निंदा होने के बाद आज माफी मांगी है।
- प्रशात ने ट्वीट कर कहा कि मुझे एहसास है कि रोमियो दस्ते को लेकर कृष्णा पर किया गया मेरा ट्वीट अयोग्य है।
- मैंने अनजाने में अपने वाक्यांशों से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
- साथ ही भूषण ने क्षमा मांगते हुए विवादित ट्वीट को डिलीट करने की जानकारी दी।
2 अप्रैल को किया था आपत्तिजनक ट्वीट:
- वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने 2 अप्रैल को विवादित ट्वीट किया था।
- जिसमें वह यूपी के योगी सरकार के एंटी रोमिया स्क्वॉड पर हमला करते हुए भगवान कृष्ण के लिए आपत्तिजनक बातें कही थी।
- इसे मुद्दे पर प्रशांत भूषण पर चौतरफा हमला हो रहा था।
- इस ट्वीट राजनीतिक जनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही थी।
- ज्ञात हो कि दें कि इस मामले में भूषण के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ में FIR दर्ज की गई हैं।
I realise that my tweet on Romeo squads&Krishna was inappropriately phrased&unintentionally hurt sentiments of many ppl. Apologize&delete it
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 4, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें