प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद में एक और नया मोड़ आया है। डीयू ने आम आदमी पार्टी को मोदी की बीए की डिग्री को लेकर को फिर से आरटीआई दायर करने को कहा है। डीयू में सेंट्रल पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर के मुताबिक दायर किए गए आरटीआई आवेदन में शुल्क रजिस्ट्रार के नाम पर जमा नहीं किया गया है, इसलिए आरटीआई दुबारा दायर की जाये।
डीयू ने नहीं स्वीकार किया आवेदन:
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी की बीए की डिग्री को लेकर 5 मई 2016 को आरटीआई दाखिल किया था। हालांकि आवेदन शुल्क रजिस्ट्रार के नाम पर ना होने के कारण यूनिवर्सिटी ने इसे लौटा दिया है। आवेदन 9 मई को डीयू को प्राप्त हुआ था।
सेंट्रल पब्लिक इनफार्मेशन ऑफिसर मीनाक्षी सहाय ने आम आदमी पार्टी से कहा है कि वो फिर से आरटीआई आवेदन करे।
गौर तलब है कि पीएम मोदी की बीए की डिग्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी लगातार डिग्री को फर्जी बता रही है और डीयू के वीसी से डिग्री की जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग करती रही है। हालांकि डीयू ने पीएम मोदी की डिग्री को सही बताया है और पीएम का रोल नंबर भी डीयू ने बता दिया है।