राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ‘केजीएमयू’ ट्रामा सेंटर को राज्य सरकार ने 56 नए वेंटीलेटरों की सौगात दी है. इन नए वेंटीलेटरों के लोकार्पण बुधवार 5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा. जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 से 5 बजे के बीच केजीएमयू के ट्रामा सेंटर वन में पहुंचेंगे.
देश का सबसे बड़ा वेंटिलेटर सेटअप-
- यूपी की राजधानी लखनऊ के ‘केजीएमयू’ ट्रामा सेंटर को राज्य सरकार ने 56 नए वेंटीलेटरों की सौगात दी है.
- जिसका लोकार्पण आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ करेंगे.
- लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शाम 4 से 5 बजे के बीच केजीएमयू के ट्रामा सेंटर वन में पहुंचेंगे.
- जिसके बाद इन वेंटिलेटर की सेवाएं शुरू कर दी जाएँगी.
- गौरतलब को कि नए वेंटीलेटरों के मिलने के बाद केजीएमयू में वेंटिलेटर की संख्या अब 144 हो गयी है.
- यही नही इन वेंटीलेटरों के साथ केजीएमयू देश का सबसे बड़ा वेंटिलेटर सेटअप तैयार कर लेगा.
- केजीएमयू के कुलपति रविकांत की माने तो अगले तीन महीने में केजीएमयू का नाम देश के बड़े चिकित्सीय नामो में शुमार होगा.
- इन नए वेंटीलेटरों के मिलने से मरीजों को बड़ी संख्या में राहत पहुंचाई जा सकेगी.
- बता दें कि केजीएमयू में इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज प्रदेश भर से लखनऊ आते हैं.
- जिससे केजीएमयू और ट्रामा सेंटर पर सभी केज भारी दबाव बना रहता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें