उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के सामने अचानक एक ऐसा किस्सा सामने आया कि पुलिस श्मसान घाट पहुंची और चिता पर जलती हुई लड़की का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
बीएड की छात्रा थी मृतका
- मामला मेरठ जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र का है।
- यहां पुलिस को सूचना मिली कि मलियाना बस्ती में एक युवती की उसके परिवारवालों ने हत्या कर दी है और अपने आप को बचाने के लिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
- सूचना मिलते ही पुलिस श्मशान घाट पहुंची और चिता में जल रहे शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
https://youtu.be/yH-FsC-2XAc
- बता दें कि मृतका मेरठ के कानोहर लाल डिग्री कॉलेज में बीएड की छात्रा थी और मृतका ने कुछ महीनो पहले दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की थी।
- जिसका परिवारवालों ने विरोध किया था कुछ समय तक दोनों साथ भी रहे फिर उसके बाद अलग हो गये थे।
- आशंका जताई जा रही है कि उसही बात से नाराज़ होकर परिवारवालों ने युवती की हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
- उधर परिवारवालों का कहना है कि युवती ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है उसने ऐसा क्यों किया यह उन्हें नहीं मालूम।
- फिलहाल पुलिस पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें