[nextpage title=”shivpl” ]

चुनाव में मिली हार के बाद भी सपा में कलह पर विराम नहीं लग रहा है. आये दिन कोई न कोई बड़ा बयान दरार को बढ़ाने का काम कर रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ जब शिवपाल यादव ने डिंपल-अखिलेश को लेकर मुलायम सिंह यादव से ऐसा कुछ कह दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. शिवपाल यादव मुलायम सिंह का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन जो बातें शिवपाल ने कही उसके बाद संकेत कुछ और ही मिल रहे हैं.

शिवपाल ने मुलायम से ऐसा कुछ कह दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”shivpl” ]
पार्टी की मीटिंग से पहले शिवपाल और मुलायम ने बैठक की थी. पार्टी मीटिंग में मुलायम सिंह और शिवपाल को नहीं बुलाया जा रहा है. वहीँ अलग पार्टी बनाने की बातों पर शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह से जो कुछ कहा वो हैरान करने वाला था.

इससे पहली हुई मीटिंग में भी नहीं बुलाये गए थे वरिष्ठ नेता:

यूपी की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भी समीक्षा बैठक बुलाई थी।
बैठक में अखिलेश यादव ने एक बार फिर से शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव को नहीं बुलाया।
ज्ञात हो कि, इससे पहले भी इटावा प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ हुई बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था।
शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने पार्टी बनाई तो आप साथ नहीं देंगे, आप बदल जायेंगे।
शिवपाल ने मुलायम से कहा कि पार्टी तो बना दें लेकिन आप मीटिंग में नहीं आएंगे।
बेटा-बहु से मिलने के बाद आप बदल जायेंगे, फिर मेरी बेइज्जती होगी।

खिंच चुकी है लकीर:

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच खाई की दूरी लगातार बढ़ रही है।
पार्टी में हो रही बैठकों में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया जा रहा है।
इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव से भी दूरियां बनी हुई हैं।
तमाम घटनाओं पर नजर डालें तो पाएंगे कि, अखिलेश यादव अब संगठन के मामले में शिवपाल या मुलायम का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं।
जिसकी पुष्टि उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही कर दी थी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें