बच्चों के एग्जाम कहीं खत्म हो चुके हैं तो कहीं होने वाले हैं। ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर से बाहर दूर कहीं घूमने जाने के लिए कहें या आप उन्हें घुमाने के लिए मैदानी जगह से दूर जाने का प्लान कर रहे हैं तो धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाला ‘कश्‍मीर’ से बेहतर कुछ नहीं है। आइये हम आपको बताते हैं कि कश्मीर के उन जगहों के बारे में जहां जाने के बाद वापस आने का मन नहीं करेगा।

पहलगांव :

pahalgam

  • पहलगाम जम्मू और कश्मीर प्रान्त में अनंतनाग जिले का एक छोटा सा कस्बा है।
  • धरती पर स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर के सबसे ख़ूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक पहलगाम है।
  • पवित्र अमरनाथ यात्रा का मुख्य आधार केंद्र होने के साथ-साथ कश्मीर घाटी की सबसे खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में एक है।
  • यहां तेज बहती पहाड़ी नदी, बर्फ से ढंके पहाड़, शानदार नदी घाटी, सुंदर बगीचे, घने जंगल, रोमांचक ट्रेकिंग मार्ग आदि है।
  • अगर आपके बच्चे 8 साल या इससे बड़े हैं तो आप यहां रिवर रॉफ्टिंग के लिए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा भी यहां और कई एक्टिविटी की जा सकती हैं

सोनमर्ग :

sonmarg

  • सोनमर्ग गान्दर जिले में स्थित एक लोकप्रिय पर्वतीय पर्यटक स्थल है।
  • इस जगह का शाब्दिक अर्थ है “सोने के मैदान”।
  • इसका नाम इस तथ्य के आधार पर पड़ा कि वसंत ऋतु में यह सुंदर फूलों से ढँक जाता है जो सुनहरा दिखता है।
  • यहां पर कई रोमांचक चीजें मिलेंगी।
  • कैंपिंग, टेंट-स्टे ट्रैकिंग से लेकर फिशिंग, लेख साइड ट्रॉल इन सभी एक्टिविटीज का आप सोनमर्ग में लुफ्त उठा सकते हैं.

गुलमर्ग :

gulmarg

  • गुलमर्ग एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है।
  • इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्‍वर्ग भी कहा जाता है।
  • फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्‍थान बारामूला जिले में स्थित है।
  • यहां के हरे भरे ढलान सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं।
  • यहां केबल कार राइड यानि गुलमर्ग का गोंडोला बहुत ही मशहूर है।
  • केबल कार राइड में आपको यहां के अद्भूत नजारे देखने को मिलेंगे।
  • यहां आप स्कीइंग, बर्फ में चलने वाली बाइक या लकड़ी से बने स्ट्रेचर का लुफ्त उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप यहां स्केटिंग भी कर सकते हैं।

श्रीनगर :

srinagar

  • श्रीनगर कश्‍मीर की राजधानी होने के साथ एक बेहद सुंदर शहर है।
  • इसे धरती का स्‍वर्ग और पूरब का वेनिस कहा जाता है।
  • गर्मियों में परिवार के साथ घूमने का सबसे अच्छा जगह है।
  • शिकारा राइड, हाउस बोट, वाटर स्किंग जैसी चीजों को श्रीनगर में एन्जॉय किया जा सकता है।
  • साइटसिंग के लिए आप मुगल गार्डन,शालीमार बाग और निशत गार्डन, हरी प्रभात फोर्ट जा सकते हैं।
  • आपको बता दें कि श्रीनगर परंपरागत कश्मीरी हस्तशिल्प और सूखे मेवों के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें