देश की दिग्गज एयरलाइन्स कंपनियों में से एक किंगफ़िशर के मालिक विजय माल्या इन दिनों भारत से भाग खड़े हो ब्रिटेन में रह रहे हैं. बता दें कि उनके पास इस देश की भी नागरिकता है जिसके चलते वे यहाँ रह रहे हैं. बता दें कि माल्या पर बैंकों के करोड़ों रूपये का लोन बकाया है जो उन्हें चुकाना है परंतु वे देश छोड़कर ब्रिटेन में जा बसे हैं, जिसके बाद इन बैंकों द्वारा उनकी संपत्ति को नीलाम करने की कोशिश की गयी थी, जिसमे बैंक तीन बार विफल हो चुके हैं. जिसके बाद अब विजय माल्या का किंगफ़िशर विला आखिरकार बिक गया है.
73 करोड़ में बिका किंगफ़िशर विला :
- गोवा में विजय माल्या की एक संपत्ति को अब एक खरीददार मिल गया है.
- जिसके बाद बैंकों द्वारा राहत की सांस ली गयी है, ऐसा इसलिए क्योकि बैंकों द्वारा इस संपत्ति की तीन बार नीलामी की गयी थी.
- जिसके बाद अब बैंकों को आख़िरकार एक खरीददार मिल गया है.
- बता दें कि इस खरीददार का नाम सचिन जोशी है जो एक व्यवसाई होने के साथ ही अभिनय का शौक भी रखते हैं.
- यही नहीं इस बार बैंकों द्वारा नीलामी नहीं की गयी थी बल्कि बड़े ही शांतिमय तरीके से उन्हें यह बँगला बेच दिया गया है.
- आपको बता दें कि यह नीलामी SBI के नेतृत्व में सभी बैंकों द्वारा करायी जाती रही है जिनसे माल्या ने लोन लिया था.
- आपको बता दें कि माल्या पर करीब 9000 करोड़ का लोन बकाया है.
- जिसके बाद उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया गया है साथ ही ब्रिटेन सरकार से उन्हें वापस लाने के लिए प्रत्यार्पण पत्र भी भेजा गया है.
- जिसपर अब ब्रिटेन द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यवाई की जाने की उम्मीद है.
- बता दें कि ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा बीते दिनों इस पत्र पर संज्ञान लिया गया है.
- साथ ही इस मामले के तहत जल्द की कार्यवाई करने की उम्मीद भी जगाई गयी है.
- आपको बता दें कि माल्या पर इस तरह से बिना लोन चुकाए देश छोड़ने के लिए मामला भी दर्ज कराया जा चुका है.
- जिसके बाद माल्या के भारत वापस आने के साथ ही उनपर कोर्ट द्वारा मामला चलाया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें