भारत का इतिहास हमेशा से ही अपने-आप में एक मिसाल के तौर पर उभरा है. यहाँ पर होने वाली सभी गतिविधियाँ हमेशा से ही अपने साथ इन दिनों की महत्ता लेकर आते हैं. इस देश का इतिहास अपने-आप में एक मिसाल है और हमेशा ही रहेगा. इस देश का हर एक दिन इतना ख़ास रहा है कि यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.
अग्नि-11 मिसाइल का आज हुआ था सफल प्रक्षेपण :
- DRDO द्वारा आज ही के दिन सन 1999 में एक और इतिहास रचा गया था.
- जिसके तहत इस संस्थान द्वारा अग्नि-11 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया था.
- बता दें कि इस मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर थी जो अपने आप में अनोखी बात थी.
- आपको बता दें कि यह प्रक्षेपण ओडिशा के बाहरी क्षेत्र में किया गया था.
- जिसके बाद भारत ने अग्नि-11 मिसाइल को अपने हथियारों में जगह दी थी.
- आपको बता दें कि 1 जनवरी सन 2000 में अग्नि-11 मिसाइल भारत के अस्त्रशस्त्रों में शामिल हुई थी.
अन्य कुछ झलकियाँ :
- 1913 में आज ही के दिन हरिद्वार के प्रसिद्ध पुल लक्ष्मण झूला का निर्माण शुरू हुआ था.
- 1930 में आज ही के दिन मोतीलाल नेहरु द्वारा आनंद भवन का नाम बदलकर स्वराज भवन रख दिया गया.
- इसके साथ ही इस भवन को उन्होंने आम जनता के लिए खोल दिया था.
- 1942 में आज ही के दिन आल इंडिया कांग्रेस द्वारा ब्रिटिश सरकार के प्रभुत्व स्थिति के प्रस्ताव से इनकार कर दिया गया था.
- 1993 में आज ही के दिन कर्नाटक व तमिलनाडु द्वारा अपराधी वीरप्पन को पकड़ने के लिए एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था.
- 2000 में आज ही के दिन झुम्पा लाहिरी को पुल्तिज़र पुरस्कार से नवाज़ा गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें