विश्व की सबसे मोटी महिला इमान अहमद ने अब तक कुल 242 किलो वजन कम किया है। जब इमान फरवरी में अपना इलाज करने भारत आई थी तो उनका वजन 500 किलो था।
सर्जरी के बाद आधे से भी कम हुआ वजन-
- जब इमान अहमद भारत आई थी तो उनका वजन 500 किलो था।
- लेकिन सर्जरी के बाद इमान अहमद का वजन आधे से भी कम हो गया है।
- अब तक डॉक्टर्स इमान को 242 किलो तक वजन कम करने में कामयाब हुए है।
- डॉक्टर्स के बताया कि इमान को सर्जरी के बाद हर दिन दो घंटे की फिजियोथैरेपी दी जा रही है।
- बता दें कि इमाम के इलाज के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की जरूरत है।
- इमान अहमद अब्दुलाती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी।
- जब इमान अहमद भारत आई थी तो वो हिलने डुलने में भी असमर्थ थी.
- इमान अहमद एलिफेंटाइसिस से पीड़ित थी.
- अब इमान अस्पताल के बेड पर बैठ पाती है.
- हालांकि उन्हें अभी भी खड़े होने और चलने में दिक्कत होती है.
- डॉक्टर के अनुसार उनके वज़न में और कमी देखी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: शरीर के बाहर धड़कता है इस नवजात शिशु का दिल!
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: प्लास्टिक हुई बैन, सरकार ने कहा पॉलीथीन खाकर मर रही गाय!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें