उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता और प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है. इसी के चलते सरकार ने न केवल सरकारी कार्यालयों बल्कि अस्पतालों में साफ़ सफाई रखने के सख्त निर्देश दे रखे हैं. साथ ही सरकार ने डॉक्टरों और अस्पतालों को इलाज में लापरवाही न बरतने की ताकीद भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी अस्पताल इन आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के श्रावस्ती जनपद के लोहिया ग्राम अस्पताल का है जहाँ आज बीजेपी विधायक राम फेरन पाण्डेय ने अचानक पहुँच कर निरीक्षण किया.
गंदगी के अलावा अस्पताल में मिली शराब की बोतलें-
- यूपी के श्रावस्ती जनपद के लोहिया ग्राम अस्पताल द्वारा स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं.
- बीजेपी विधायक राम फेरन पाण्डेय ने आज अचानक पहुँच कर अस्पताल का निरीक्षण किया.
- जिसके बाद उन्हें अस्पताल में चारों तरफ गंदगी नज़र आई.
- यही नही विधायक राम फेरन पाण्डेय को निरीक्षण के दौरान अस्पताल से शराब की खाली बोतल और गिलास भी बरामद हुआ.
- अस्पताल से शराब की बोतल और गिलास मिलने की बात पर राम फेरन पाण्डेय ने इसे बहुत घिनौना कृत्य बताया .
- उन्होंने ये भी कहा कि ये तो शराब का अड्डा बन चूका है अस्पताल नही रह गया है.
- राम फेरन पाण्डेय ने इस मामले में शासन को पत्र लिखने की भी बात कही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें