जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में बीते दिनों उपचुनाव कराये गए थे. इन सभी राज्यों में शांतिपूर्वक यह मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गयी थी. परंतु जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मतदान के दौरान कुछ उपद्रवी लोगों ने इस प्रक्रिया को भंग करने की कोशिश की थी. जिसके चलते इस मतदान प्रक्रिया को एक बार फिर कराया गया था. इस मतदान के बाद आज इसके नतीजे घोषित होने जा रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस पार्टी ने बढ़त बनायी हुई है.
फर्रुख अब्दुल्ला 2000 वोटों से आगे :
- जम्मू-कश्मीर में आज उपचुनावों के नतीजे घोषित किये जा रहे हैं.
- बता दें कि बीते दिनों यहाँ पर उपचुनाव संपन्न कराये गए थे जिसके बाद अब नतीजे आने हैं.
- शुरुआती रुझानों के अनुसार यहाँ की नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फर्रुख अब्दुल्ला ने बढ़त बनायी हुई है.
- बता दें कि उनका मुकाबला यहाँ की पीडीपी पार्टी के नेता नाज़िर अहमद खान से है.
- जिसके तहत यहाँ पर वे अब तक 2000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
- आपको बता दें कि यहाँ पर यह उपचुनाव आसानी से संभव नहीं हो सके हैं.
- देश के बाक़ी राज्यों की ही तरह यहाँ पर भी एक निर्धारित तारीख पर चुनाव कराये गए थे.
- परंतु यहाँ पर कुछ उपद्रवीयों द्वारा इस मतदान प्रक्रिया के दौरान पेट्रोल बम आदि फेंके गए थे.
- जिसके बाद यहाँ मौजूद सेना ने मोर्चा संभाल लिया था साथ ही स्थिति को काबू किया था.
- परंतु इस तरह के हमले के चलते कई लोगों की जान चली गयी थी साथ ही बहुत से घायल भी हो गए थे.
- बता दें कि इस हमले के बाद इन चुनावों को एक बार फिर कराया गया था.
- जिसके बाद आज इन चुनावों के नतीजे घोषित किया जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें