अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को लेकर सोचते रहते हैं कि तस्वीर क्या लगाएं या खुद की कैसी तस्वीर लगाएं…अगर आप भी प्रोफाइल पिक्चर को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं तो अब आप सोशल मीडिया पर किसी अजनबी की सहायता ले सकते हैं। वह तस्वीर चुनने में आपकी मदद करेगा, जिससे आपकी अच्छी तस्वीर आमने आयेगी।
एक अध्ययन में में हुआ खुलासा :
- सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर के लेकर एक अध्धयन हुआ है।
- यह अध्ययन न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) सिडनी के शोधकर्ताओं ने किया है।
- शोध में खुलासा हुआ कि खुद चुनी गई तस्वीरों की तुलना में अजनबी द्वारा चुनी गई तस्वीरों से बेहतर प्रभाव पड़ता है।
चयनित तस्वीर दूसरे लोगों की सोच को करता है प्रभावित :
- प्रोफाइल पिक्चर शोध के प्रमुख डेविड व्हाइट ने अध्ययन को लेकर बड़ी बातें कही है।
- इस शोध के अंतर्गत 102 छात्रों से 12 तस्वीरों में से खुद के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट,
- और डेटिंग साइट के लिए प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर दो तस्वीरें चुनने को कहा गया।
- जिसमें प्रतिभागियों से अजनबियों की 12 तस्वीरों में से दो का चयन करने के लिए कहा गया।
- शोध के निष्कर्ष से पता चला कि सोशल मीडिया के लिए तस्वीरों का चयन करते समय लोग खुद की प्रशंसा वाली तस्वीरों चयन करते हैं।
- साथ ही कहा कि चयनित तस्वीर दूसरे लोगों की सोच को प्रभावित करता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें