आदित्य सचदेवा केस में रॉकी यादव के एक दोस्त टेनी यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्या के बाद पुलिस टेनी यादव की तलाश में जुटी हुई थी।
टेनी यादव को भी आदित्य हत्या केस में अभियुक्त बनाया गया है और आरोप है कि हत्या के वक्त रॉकी यादव के साथ टेनी भी गाड़ी में मौजूद था। हालांकि टेनी ने इस बात से इंकार किया है और कहा है कि उसे कुछ नहीं मालूम है।
रॉकी यादव ने गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कुबूल कर लिया था और उसकी निशानदेही पर ही टेनी यादव की तलाश की जा रही थी। इस मामले में पहले ही बिंदी यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। एमएलसी मनोरमा देवी से भी पुलिस ने पूछताछ की थी और इस केस से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जाँच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मामले में अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है।
बता दें कि आदित्य सचदेवा को कथित तौर पर रॉकी यादव ने उस वक्त गोली मारी थी जब आदित्य ने रॉकी की गाड़ी को पास देने में देरी कर दी थी।
इससे जुडी खबर पढ़े: रॉकी की पिस्टल से चली हुई गोली ने ली थी आदित्य की जान