बॉलीवुड के किंग खान की कोई फिल्म आये और बड़ी तादात में दर्शक न देखें, उनके गाने पर लोग झूमें नहीं-ये हो नहीं सकता है। शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग करोंड़ो की संख्या में है। आम आदमी से लेकर नेता-अभिनेता के साथ-साथ सात समुंदर पार भी उनके फैन हैं। हाल ही में किंग खान ने अमेरिकी फिल्मकार ब्रेट रैटनर को अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सिग्नेचर ‘लुंगी डांस’ स्टेप सिखाया। जिसके बाद रैटनर न सिर्फ शाहरुख के कायल हो गये बल्कि अपनी फिल्म ‘रश आवर’ के सीक्वल में निर्देशित करने की इच्छा भी जताई है।

फिल्म ‘रश आवर’ के सीक्वल में निर्देशित करने की इच्छा :

  • हाल ही में सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (SFFILM) का आयोजन हुआ था।
  • जिसमें शाहरुख खान और ब्रेट रैटनर ने इस कार्यक्रम के दौरान एक साथ मंच साझा किया था।
  • 60वें संस्करण के मौके पर महोत्सव ने शाहरुख का सम्मान किया था।
  • कार्यक्रम में रैटनर ने कहा ‘एक दिन भारत में मैं शाहरुख को लेकर ‘रश ऑवर’ बनाना चाहता हूं’।
  • सूट-बूट में सजे दोनों फिल्मी हस्तियों ने शुक्रवार शाम को कैस्ट्रो थिएटर में हुए समारोह में बातचीत के दौरान काफी हंसी-मजाक भी किए।
  • बातचीत से पहले रैटनर ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ तस्वीर भी पोस्ट की।
  • तस्वीर साझा करते हुए विखा कि ‘बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख के साथ…SFFILM में हमारी बातचीत के लिए तैयार हो रहा हूं’।

https://www.youtube.com/watch?v=V5K7w7MQ42Q

रैटनर ने वीडियो किया पोस्ट :

  • रैटनर ने बाद में एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें शाहरुख उन्हें ‘लुंगी डांस’ के स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं।
  • वीडियो में शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में ‘लुंगी डांस’ गाते हुए रैपटर को स्टेप सिखाया।
  • रैटनर ने वीडियो के साथ लिखा- ‘SFFILM में किंग खान के साथ. प्रेरणादायक, विनम्र, एक महान डांसर’।
  • गौरतलब है कि रैटनर ने शाहरुख को अपनी प्रतिकृति का एक छोटा सा डॉल भी भेंट किया।
  • शाहरुख ने अमेरिकी फिल्मकार ब्रेट रैटनर को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया।
  • लिखा कि ‘SFFILM में शानदार शाम के लिए आपका धन्यवाद रैटनर..आपका डॉल आपकी तरह शानदार है’।
  • साथ ही शाहरुख ने इस सम्मान के लिए फिल्म महोत्सव के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।
  • आपको बता दें कि इस महोत्सव का हिस्सा शाहरुख की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ भी बनी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें