यूपी में एक शहीद का गांव ऐसा है कि जहां की कहानी सुनकर आप अचंभित हो जायेंगे। इस गांव में अव्यवस्थाएं इतनी हैं कि कुंवारे लड़कों के लिए कोई लड़की वाला रिश्ता तक लेकर नहीं आ रहा है। बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल तो है लेकिन वहां तक जाने के लिए सड़क नहीं। यह पूरा मामला सभी जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नेताओं और प्रशासन की उदासीनता के चलते गांव वाले बहुत परेशान हैं।
विद्युत उपकरण बने शो-पीस, अंधेरे में ग्रामीण
- भले ही रामपुर जिले से पिछली सपा सरकार में कद्दावर नेता रहे हों।
- नेताओं ने अपने चुनावी भाषण में तमाम दावे किये हों लेकिन यह सब खोखले साबित हुए।
- इन नेताओं ने ग्रामीणों को गुमराह करके वोट तो हासिल कर लिया लेकिन गांव वाले सपा के पांच साल के शासन काल में भी सुखी नहीं हो पाए।
- अब यूपी में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई देखना यह होगा कि ग्रामीणों की उम्मीदों पर योगी सरकार कितनी खरी उतरती है।
छत्तीसगढ़ में हुआ था नक्सली हमला
- मामला रामपुर जिले के तहसील सदर के अंतर्गत आने वाला गांव काशीपुर मझरा भुर्जीवाला का है।
- यहां के रहने वाले शहीद श्यामलाल छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे।
- इस हमले में वर्ष 2010 में 75 जवान रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से अटैच 62 बटालियन के थे।
- शहीद के गांव में उसकी स्मारक भी बनवाने का अधिकारियों ने तमाम दावे किये थे लेकिन सभी खोखले साबित हुए।
- अधिकारियों ने इन ग्रामीणों को प्रार्थनापत्र लेकर खूब गुमराह करते हुए गोल-गोल घुमाया लेकिन यह ग्रामीण आज भी परेशानी से कराह रहे हैं।
इतनी समस्याएं की लगा अम्बर
- ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि गांव की हालत ऐसी है कि यह कहानी बताते-बताते वह थक चुके हैं।
- सपा सरकार ने तमाम दावे किये थे लेकिन पांच साल बीत गए सरकार भी चली गई परन्तु समस्या का कोई हल नहीं हुआ।
- इस गांव में पिछले 2 साल से ट्रांसफार्मर ख़राब है जो आज तक नहीं बदला जा सका।
- सैकड़ों गांव वाले अंधेरे में राते गुजार रहे हैं।
- बिजली ना होने से गांव वाले के तारों पर कपड़े सुखा रहे हैं।
- गांव में टीवी, पंखे, कूलर, फ्रिज सहित सभी बिजली उपकरण शो-पीस बने खड़े हैं जिनमें जंग लग रही है।
- सड़कें और नालियां तो हैं ही नहीं ऊपर से निकलने वाली जगह नालियों का गंदा पानी बजबजा रहा है।
- एक बुजुर्ग ने बताया कि गांव में करीब 50 लड़के कुंवारे हैं इनकी शादी के लिए रिश्ते तक नहीं आ रहे हैं।
https://youtu.be/Mf2znSmXCSQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें