तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान जारी है। बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई हिस्सों में मतदान में बाधा आ रही है। तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बारिश के चलते मतदान का वक्त बढ़ाने की सिफारिश की है। तमिलनाडु के 8 जिले प्रभावित हुए हैं। बावजूद इसके तमिलनाडु में 69 फीसदी मतदान हुआ है जो कि एक अच्छा संकेत है। पुडुचेरी में सबसे अधि‍क 80.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

इससे पहले पीएम मोदी ने सभी वोटरों से अपील की और कहा कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लोग रिकॉर्ड संख्या में जाकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस त्यौहार में भागीदार बनने की अपील की।

  • पुडुचेरी में 5 बजे तक 80 फीसदी मतदान
  • तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे 64 फीसदी मतदान
  • तमिलनाडु में दोपहर 5 बजे तक 69 फीसदी मतदान
  • केरल में दोपहर 5 बजे तक 70.35 फीसदी मतदान

चेन्नई के गोपालपुरम में मतदान करने पहुंचे एम. करुणानिधि ने कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है। कमल हासन, पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने वोट भी अपने मताधिकार को प्रयोग किया।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज जाकर मतदान किया। नागपट्टनम और कडलूर समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश होने से मतदाताओं को दिक्कत झेलनी पड़ रही है, लेकिन फिर भी लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें