यूपी पुलिस में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही भाजपा सरकार करीब सवा लाख रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती कर सकती है। इन पदों पर भर्ती होने से यूपी पुलिस और मजबूत होगी साथ ही पुलिस में जो फोर्स की कमी है वह भी पूरी हो जायेगी।
सीएम के सामने होने वाले प्रेजेंटेशन की तैयारी पूरी
- बता दें कि बुधवार को गृह विभाग अपनी कार्य योजना मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सामने चल रहे विभागीय प्रेजेंटेशन में प्रस्तुत करेगा।
- प्रमुख सचिव (गृह) देबाशीष पंडा ने प्रेजेंटेशन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
- इसमें भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पुलिसकर्मियों के रिक्त चल रहे डेढ़ लाख पदों पर भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा जाएगा।
- मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
- चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि पुलिस के सभी रिक्त पदों को एक वर्ष के भीतर दिया जाएगा।
- अब भाजपा के संकल्प पत्र के इस वायदे के मुताबिक गृह विभाग ने कार्ययोजना बना ली है।
- बताया जा रहा है कि पुलिस में भर्ती के लिए आरक्षी से लेकर उप निरीक्षक तक के रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है।
- इस प्रजेंटेशन में यूपी की कानून-व्यवस्था को और सही करने के लिए एवं पुलिस रिकार्ड को डिजिटल किए जाने, जेलों के आधुनिकीकरण, यूपी-100 को और की प्रभावी बनाने की कार्ययोजना, पुलिसकर्मियों में अनुशासन का स्तर और ऊंचा करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाने का भी प्रेजेंटेशन दिया जायेगा।
- इस प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी जावीद अहमद सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें