आदित्य हत्या केस में आरोपी एमएलसी मनोरमा देवी ने मंगलवार सुबह गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसके बाद कोर्ट ने मनोरमा देवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मनोरमा देवी फरार थी और उनकी खोजबीन जारी थी लेकिन कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अब उनसे आदित्य सचदेवा की हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मनोरमा देवी ने खुद को निर्दोष बताया है और उन्होंने कहा कि बीजेपी उनको फंसा रही है। मनोरमा देवी ने कहा कि उन्हें मामले के बारे में कुछ नहीं पता है और ना ही घर से कोई शराब की बोतल बरामद हुई थी।
जेडीयू से निष्कासित एमएलसी मनोरमा देवी पर शराबबंदी के बावजूद उनके घर से शराब बरामद होने पर भी उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
बता दें कि मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है और उनके बेटे रॉकी यादव पर आदित्य सचदेवा की हत्या करने का कथित आरोप है और उनके भी हिरासत में लिया जा चूका है। इस मामले में रॉकी के साथी टेनी यादव ने भी कल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी विपक्षी पार्टियों के हमले का शिकार होना पड़ रहा है और उन्होंने कहा है कि इस मामले में चार्जसीट जल्द ही दाखिल की जाएगी।