उड़े देश का आम नागरिक…जी हां आज से देश का हर नागरिक, जो कम पैसों में हवाई सफर करने का शौक रखते हैं, आज प्रधानमंत्री उनके सपनों को साकार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 27 अप्रैल को UDAN नामक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत शिमला से दिल्ली के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत सभी उड़ानों का किराया 2500 रुपये प्रति घंटे रखा गया है।
क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है UDAN का उद्देश्य :
- उड़ान योजना को लेकर पीएमओ ने किया ट्वीट।
- पीएमओ ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) बाजार आधारित व्यवस्था के जरिये,
- क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए वैश्विक रूप से अपनी तरह की पहली योजना है।
- इसका उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है।
- आपको बता दें कि शिमला-दिल्ली के साथ-साथ कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड-हैदराबाद मार्गों पर भी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
जोड़े जाएंगे 45 हवाई अड्डे :
- उड़ान के तहत सरकार का इरादा 45 ऐसे हवाई अड्डों को जोड़ने का है, जहां से कम उड़ानें संचालित होती हैं।
- पिछले महीने इस योजना के तहत पांच एयरलाइन कंपनियों को बोली प्रक्रिया के बाद 128 मार्ग प्रदान किए गए थे।
- चयनित एयरलाइन ऑपरेटर को उड़ान क्षमता का 50 प्रतिशत इस तरह से मुहैया कराना होगा,
- जिसमें विमान में प्रति घंटे यात्रा का किराया 2500 रुपए सीमित होगा।
- इसके साथ ही उसे इसी किराये पर न्यूनतम पांच और अधिकतम 13 हेलीकॉप्टर उड़ानें मुहैया करानी होंगी।
अक्टूबर 2016 में लाई गई थी यह योजना :
- उड़ान योजना 15 जून 2016 को जारी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (एनसीएपी) का एक प्रमुख घटक है।
- क्षेत्रीय रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हवाई यात्रा नागरिकों तक सुलभ बनाने के लिए,
- उड़े देश का आम नागरिक आरसीएस (क्षेत्रीय संपर्क योजना) अक्टूबर 2016 में लाई गई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें