[nextpage title=”video” ]
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पंजगाम में सेना के कैंप पर हुए फिदायीन हमले में कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहने वाले शहीद हुए जवान आयुष यादव के घर पहुंचे। अखिलेश ने शहीद के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। बता दें कि इस हमले में सेना ने अपने तीन बहादुर जवानों को खो दिया।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
शहीद हुआ कानपुर का लाल
https://youtu.be/aU34XdRoScs
- इस फिदायीन हमले में कैप्टन आयुष (26) शहीद हो गए वह कुछ वर्षों पहले ही सेना में कमीशंड हुए थे।
- कैप्टन आयुष इस वर्ष किसी आतंकी हमले में शहीद होने वाले भारतीय सेना के दूसरे अधिकारी हैं।
- उनसे पहले फरवरी में दाहिया हंदवाड़ा में हुए एक एनकाउंटर में मेजर सतीश शहीद हो गए थे।
- हमले में कैप्टन आयुष के साथ एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और एक जवान और भी शहीद हो गया था।
- शहीद आयुष का परिवार 165, डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ में रहता है।
- इनके परिवार मे पिता अरुण कांत यादव, माता सरला यादव और बहन रूपल यादव हैं।
- शुक्रवार को शहीद आयुष के घर जब अखिलेश यादव पहुंचे तो परिवार वालों की आंखें नम हो गईं।
- अखिलेश ने परिवार वालों को सांत्वना दी।
- शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर उनकी स्कूल टीचर पहुंची।
- उनके घर में लोगों का तांता लगा हुआ है लेकिन परिवार की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।
#कानपुर : पूर्व मुख्यमंत्री @yadavakhilesh पहुंचें शहीद कैप्टन आयुष यादव के घर। #Kupwara pic.twitter.com/A4ejjGlYnT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 28, 2017
#कानपुर : शहीद कैप्टन आयुष यादव की स्कूल टीचर पहुंची उनके घर। #Kupwara pic.twitter.com/VMDE1cT0vE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 28, 2017
[/nextpage]