अपने गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम ने आज सलेमपुर देवरिया में एक दिव्यांग समारोह में शिरकत किया. गोरखपुर से सलेमपुर के लिए सीएम रवाना हुए. सीएम ने सलेमपुर में ट्राई-साइकिल वितरित किया. सलेमपुर में 1014 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया. बापू इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविन्द कुशवाहा भी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे. वहीँ भाजपा के कई स्थानीय पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे. बलिया के सांसद भरत सिंह भी मंच पर मौजूद थे. आस-पास के कई जिलों के पदाधिकारी भी इस दौरान सलेमपुर आये थे. मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया.
पीएम मोदी को सीएम योगी ने दिया धन्यवाद:
- कार्यक्रम के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील है.
- उन्होंने दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि को 300 से बढ़ाकर 500 रु करने का ऐलान भी किया.
- उन्होंने दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया.
- सीएम ने कहा कि देश के अन्दर पहली बार हुआ कि दिव्यांगों के लिए कोई पीएम सोच रहा है.
- सीएम ने कहा कि पीएम ने केंद्र स्तर पर और राज्य सरकारों को भी पीएम ने निर्देशित किया है.
पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं सीएम:
इसके पहले सीएम योगी ने गोरखपुर में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. लेकिन बैठक के दौरान ही अमनमणि त्रिपाठी के अचानक कक्ष में पहुँचने पर अफरा-तफरी मच गई और कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय विधायक को बाहर किया.