जेएनयू के एक सहायक प्रोफेसर को सुकमा शहीदों को श्रद्धांजलि देना भारी पड़ गया। जेएनयू के प्रोफेसर ने बताया कि उनकी कार में तोड़फोड़ की गई और उनके घर पर पथराव किया गया।
शहीदों की शोकसभा आयोजन पर प्रोफेसर के घर हुआ पथराव-
- जेएनयू के प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट डाला है।
- इसमें उन्होंने लिखा कि उनके कार में तोड़फोड़ औ उनके घर पर पत्थरबाजी की गई।
- इसका कारण बताते हुए उन्होंने लिखा कि यह सुकमा और कुपवारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखी गई शोकसभा का इनाम है।
- इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर टूटी हुई कार की तस्वीर भी डाली है।
My Car vandalized & Stone pelted @home @midnight as a reward of Organizing condolence meet @JNU 4 Sukma & Kupwara Martyrs.Huge mass gathered pic.twitter.com/xhX51iLq3V
— Dr.Buddha Singh (@BuddhaSinghJNU) April 29, 2017
- प्रोफेसर का नाम बुद्धा सिंह है और वो जेएनयू में सहायक प्रोफेसर है।
- उन्होंने बताया, ‘मैंने पेरियार हॉस्टल के पास अपनी कार पार्क की थी जो छात्र संघ कार्यालय के सामने है।’
- उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी पर शक नहीं है लेकिन मैंने मामला वसंत कुंज थाने में दर्ज किया है।’
Complaint filed by me against attack on my house and car for supporting #SukmaMartyrs n #KupwaraMartyrs
@ZeeNewsHindi @abpnewstv pic.twitter.com/b4pYL9hARY— Dr.Buddha Singh (@BuddhaSinghJNU) April 29, 2017
- दूसरी तरफ जेएनयूएसयू ने कहा कि बुद्ध सिंह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर-अभिनेता के बाद शहीदों के परिवार की मदद को आगे आये आईएएस ऑफिसर!
यह भी पढ़ें: एटीएम से निकले 500 के नोट से गायब हुई गांधी जी की तस्वीर!