राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में सोमवार 1 मई से दो दिसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ समारोह शुरू हो रहा है। इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ हाईकोर्ट न्यायधीश न्यायमूर्ति डीबी भोंसले भी शामिल होंगे। साथ समारोह में कई मंत्री और नेतागण उपस्थित रहेंगे।
- सोमवार 1 मई से लखनऊ राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ समारोह शुरू हो रहा है।
- ‘महाराष्ट्र दिवस’ समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे।
- ये समारोह सोमवार 1 मई से मंगलवार 2 मई तक चलेगा।
- महाराष्ट्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
- इस समारोह के पहले दिन सीएम योगी के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ती डीबी भोंसले भी मौजूद रहेंगे।
- 2 मई को यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी महाराष्ट्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।
- बता दें की उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
- साथ ही राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा भी विशिष्ट अतिथि की रूप में समारोह में शामिल होंगे।
- महाराष्ट्र दिवस समारोह में योगी सरकार के अन्य मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।
- जिसमें कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, ब्रिजेश पाठक और आशुतोष टंडन प्रमुख है।
- साथ ही महाराष्ट्र दिवस समारोह में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें